महेशपुर: भग्न मंदिरों का वैभव दर्शन

प्रस्तुतकर्ता Unknown बुधवार, 26 सितंबर 2012 5 टिप्पणियाँ
बड़े देऊर मंदिर, के पी वर्मा,ललित शर्मा, राहुल सिंह सरगुजा अंचल के महेशपुर जाने के लिए उदयपुर रेस्टहाउस से आगे जाकर दायीं तरफ़ कच्चा रास्ता है। यह रास्ता आगे चलकर एक डब्लु बी एम सड़क से जुड़ता है। थोड़ी दूर चलने पर जंगल प्रारंभ हो गया जहां सरई के वृक्ष गर्व से सीना तान कर खड़े हैं जैसे सरगुजा के वैभव का बखान कर रहे हों। सरगुजा है ही इस लायक रमणीय और मनोहारी, प्राकृतिक,...
Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More